11 पिस्टल-कट्टे और 17 कारतूस साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।

0
193
2344919 untitled 85 copy
2344919 untitled 85 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मध्य प्रदेश के बड़वानी में पुलिस ने एक हथियार तस्कर युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन पिस्टल 8 देसी कट्टे 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामला सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है. यहां की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियार की तस्करी होने वाली है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. इस दौरान बाइक सवार एक युवक वरला से सेंधवा की तरफ आते हुए दिखा. पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. मगर, वह भागने लगा. आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को दबोच लिया. तलाशी के दौरान उमरठी के रहने वाले आरोपी गुरदयाल सिंह के कब्जे से 3 पिस्टल, 8 देसी कट्टे, 17 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए. साथ ही पुलिस ने उसकी बाइक और मोबाइल को जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह हथियार कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था. मामले में बड़वानी के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया, “मुखबिर से सूचना मिली थी कि वरला से एक युवक अवैध हथियार के साथ सेंधवा की तरफ आ रहा है. वह अवैध हथियार किसी को देने वाला है. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है.” उन्होंने आगे बताया, “उसके पास से 11 फायर आर्म्स और 17 कारतूस जब्त किए गए हैं. आरोपी पर पहले से दो आपराधिक केस दर्ज हैं. पहला मामला वरला थाना क्षेत्र का है और दूसरा केस गुजरात में दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here