भाई ने पत्नी संग मिलकर दिव्यागं भाई को सिलबट्टे से उतारा मौत के घाट।

0
186
2344660 untitled 54 copy
2344660 untitled 54 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – लखनऊ के थाना नगराम के मदारपुर गांव में बुद्ववार की देर रात बुजुर्ग मां पर जमीन बेचने का दबाव बनाने के दौरान मना करने पर मां से गाली-गालौज कर रहे छोटे भाई व उसकी पत्नी को मना करना महंगा पड़ गया जिसके बाद नाराज भाई ने पत्नी संग मिलकर लकड़ी के चैले से पिटाई के बाद सिर पर सिलबट्टे से वार कर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया।परिजनो की सूचना के बाद एसीपी व इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर आरोपी भाई व उसकी पत्नी के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर गुरूवार को दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार थाना नगराम क्षेत्र के तमोरिया मजरा मदारपुर गांव में दिव्यागं दिनेश लोधी(35वर्ष)अपनी बुजुर्ग मां सुंदरा के साथ रहता था।बड़े भाई धुरू प्रसाद ने बताया बुधवार की देर रात 9:30बजे के करीब छोटा भाई मनोज अपनी पत्नी निशा के साथ मिलकर मां सुंदरा के नाम दर्ज कृषि योग्य जमीन को बेचने का दबाव बना रहा था। मना करने पर मां से गाली-गालौज करने लगा,मझले भाई दिनेश के मना करने पर वो आग बबूला हो गया ओर पास में पड़े लकड़ी के चैले से बुरी तरह पिटाई कर सिर पर सिलबट्टे से वार कर मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी मनोज अपनी पत्नी निशा के साथ बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकला। सूचना के बाद इंस्पेक्टर हेमंत राघव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर हत्या के आरोपी छोटे भाई मनोज व उसकी पत्नी निशा के विरूद्व हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।डीसीपी राहुल राज ने गुरूवार की दोपहर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर इंस्पेक्टर को हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। जिसके बाद आरोपी दम्पत्ति की तलाश में जुटी पुलिस टीमो ने दोनो को देवीखेड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद किया।पोस्टमार्टम के बाद मृतक दिनेश का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया बुजुर्ग मां सुंदरा बेटे के शव से लिपटकर बिलख पड़ी।जिसके बाद परिजनो ने गांव में शव का अन्तिम संस्कार किया। जिस मां ने नौ महीने कोख में रखकर जन्म देकर पाल पोष कर बड़ा किया,वही बेटा मनोज जमीन के एक छोटे से टुकड़े को बेचने के लिये मां सुंदरा व भाई दिनेश के खून का प्यासा हो गया,आये दिन जमीन बेचने का दबाव बना रहे मनोज को जब माॅ ने जमीन बेचने से मना किया तो गाली-गालौज करने लगा,दिव्यागं बड़े भाई दिनेश के विरोध करने पर पत्नी संग मिलकर भाई को मौत के घाट उतार दिया ओर मां की भी जान लेने दौड़ा तभी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी पत्नी संग मौके से भाग निकला।जिसके चलते मां की जान बच गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here