नायाब सदर मकबूल पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
206
1 makbul giring thubnail 7.12.22.Movie Snapshot
1 makbul giring thubnail 7.12.22.Movie Snapshot

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मकबूल खान पठान पिता मोहम्मद खान पठान निवासी बांसवाड़ा ठाणे में रिपोर्ट दी की में रात को नया बस स्टेण्ड से रवाना होकर मक्का मजीद के पीछे वाले रास्ते से मदर कॉलोनी जा रहा था सामने से एक मोटरसाइकिल आई जिसका नंबर ध्यान नहीं हे उसपर 3 लड़के सवार होकर आए जिनमे एक व्यक्ति जो बिच में बैठा था उसे में पहचान गया जो फिरोज पीपा का लड़का था उनमे से किसी एक लड़के ने मुझपे फायर किया मझे गोली नहीं लगी और वे भाग गए फिर में अपने साथी को फ़ोन लगाकर फिर में अपने घर के रास्ते की और चला गया जब में अपने दोस्तों के साथ मोके पर वापस आया तो वहा एक मैगजीन और जिन्दा राउण्ड सड़क पर पड़े मिले फिर मेने इसकी सुचना पुलिस को दी इस दौरान उक्त टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एव मुखबिर की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में 2 सदिग्ध क्रमसः गौरव पिता नटवर जाती सरगड़ा उम्र 19 साल निवासी श्री राम कॉलोनी थाना राजतालाब बांसवाड़ा एव 2 सोहैल पिता मेहबूब खान उम्र 20 साल छापड़ला मोड़क रेलवे स्टेशन के पास थाना मोड़क जिला कोटा एवं 1 विधि से संघर्षरत बालक को इंदिरा कॉलोनी से डिटेन कर पूछताछ की गई तो उपरोक्त तीनो ने प्रकरण की घटना कारीत करना स्वीकार किया। फायरिंग का कारण प्रार्थी व् आरोपी पक्ष के मध्य पुराने झगड़ो से रंजिश होना पाया है। प्रकरण के प्रार्थी मकबूल द्वारा वर्ष 2017 में फिरोज उर्फ़ पीपा निवासी राजतालाब बांसवाड़ा पर फायरिंग की थी जिस पर हत्या का प्रयास प्रकरण पंजीबंध होकर प्रार्थी मकबूल खान कई दिनों तक जेल में रहा था। उसके बाद फिरोज के लड़को और प्रार्थो मकबूल के मध्य लगातार झगड़े प्रसाद टिका टिप्पणियां होती रही थी। और दोनों पक्ष रंजिश पाल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here