पुलिस थाना राजतालाब ने 15 लाख के सोना चांदी के जेवर किए बरमाद।

0
229
WhatsApp Image 2022 12 25 at 12.34.05 PM
WhatsApp Image 2022 12 25 at 12.34.05 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – पुलिस थाना राजतालाब बांसवाड़ा थानाधिकारी रामरूप मीना की टीम ने की बड़ी कार्यवाई
दिपक पिता गोपाल तेली भवानपुरा बांसवाड़ा के घर से एक माह पीछे हुई थी चोरी 15 लाख मूल्य के चोरी हुवे 9 तोला सोना एवं 17 किलो 500 ग्राम चाँदी के जेवर किये बरामद जिसमे सोने , चांदी के 60, आइटम, पायल , साकली , हाथ के कड़े ,पाव के कड़े ,चूड़ियाँ,कंदोरे,सोने की चेन ,ब्रेसलेट ,आदि
2 आरोपी चोर , जयदीप पिता लक्ष्मी लाल पंचाल निवासी खान्दु कॉलोनी और दिनेश पिता नागजी खराड़ी निवासी गारिया को किया गिरफ्तार
चोरी करवाने वाला जयदीप पंचाल , फरियादी दिपक तेली का है करीबी मित्र ,यानी कि दोस्त से की दोस्ती में दगा ,जिसके पास से जेवर बरामद हुवे चोरी के, उसी जयदिप पंचाल ने दोस्त दीपक तेली के पास खुद के जेवर,7 लाख पचास हजार में रखे थे गिरवी अपने दोस्त दीपक तेली के पास लेकिन दीपक तेली एक दिन रिश्तेदार की मृत्यु होने पर रतलाम गया था , तो दगाबाज़ दोस्त जयदीप पंचाल को था पता जेवर कोनेसे कमरे में है दोस्त पंचाल ने शातिर आदतन अपराधी दिनेश खराड़ी के साथ दीपक तेली के घर रात्रि में की चोरी के बाद किसी को शख ना हो इसीलिए थाने में कई बार आया दीपक तेली के साथ शुरू से आखिर तक ,मगर वो भूल गया कि कानून के हाथ लम्बे होते है,पुलिस ने सख्ती से जयदिप पंचाल से पूछा तो उसने चोरी करना किया स्वीकार
अब दोनों आरोपी चोर है पुलिस की गिरफ्त में और जल्द ही होंगे सलाखों के पीछे जेल में आरोपी दिनेश पर 9 केस दर्ज है अब खुलेगी हिस्ट्री।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here