2 पुलिस वाले ही गिरफ्तार हुए जांच के नाम पर किया ये सब।

0
197
2354095 untitled 140 copy
2354095 untitled 140 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जांच के नाम पर 50 लाख रुपये के सोने के लूट मामले में दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल गिरफ्तार किए गए हैं. ये दोनों आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड में तैनात थे. आरोप है कि इन्होंने मस्कट और कतर से आए कुछ लोगों को रोका और जांच के नाम पर पूरा सोना छीन लिया. बताया जा रहा है कि विदेश से आए लोग अपने मालिक के लिए सोना लेकर आए थे. आरोप है कि एयरपोर्ट पर पहुंचते ही दोनों हेड कांस्टबलों ने जांच के नाम पर ये सोना उनसे छीन लिया. जिसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों से की गई. जांच के बाद दोनों आरोपी सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल ये भी बात सामने आ रही है कि ये सोना तस्करी करके भारत लाया जा रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है. बता दें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर है. आए दिन तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है. हाल ही में 18 दिसंबर को एयरपोर्ट पर गिनी देश की महिला यात्री पकड़ी गई थी. सूचना मिलने पर कस्टम अधिकारियों ने महिला को रोका और उससे पूछताछ की. इस दौरान अफसरों को कुछ संदेह हुआ. महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो पता चला कि उसके शरीर में कोकीन भरे 82 कैप्सूल हैं. इसके बाद मेडिकल प्रक्रिया के तहत डॉक्टरों की देखरेख में उसके शरीर से कैप्सूल निकाले गए. अधिकारियों का कहना है कि इन कैप्सूलों की कीमत 15.36 करोड़ रुपए है. महिला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here