BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भाजपा यूवा मोर्चा मंडल की बैठक बागीदौरा अंबे माता मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई!
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेश डामोर ने की मुख्य अतिथि “विधानसभा विस्तारक नरेश गर्ग रहे!
गर्ग ने कहा कि यूवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ की हड्डी है यूवाओं का कार्य उल्टा वायु (हवा)की तरह होता है और वायु जिस और जायेगी उस और संगठन, समाज,क्षेत्र, देश (युग) जायेगा आप सब के कंधो पर पार्टी का भार है! आप यूवाओं को सक्रिय होना आवश्यक है चुनाव में यूवाओं की भागीदारी बहुत ज्यादा रहती हैं, कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष मोहन पण्डया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार में हर पेपर को हर बार लीक होने से युवाओं एवं उनके अभिभावकों के साथ कुठाराघात किया है यूवाओं को गुमराह किया जाता है, इस दौरान मण्डल उपाध्यक्ष धनपाल जी दोसी, मंत्री कपिल पाटीदार, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री प्रकाश डामोर युवा मोर्चा आईटी सेल विट्ठल भगोरा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष कालूराम अड़, अमृत लाल निनामा, रामजी भाई डामोर अर्जुन डामोर,राकेश मुकेश, काला डामोर कोदर, लोकेश राहुल ,प्रकाश ,आदि भाजपा युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!