BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – य़ह जानकारी देते हुए उप महा प्रबंधक लीगल और पी आर मनोज शाह ने बताया कि मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश दत्त तिवारी ने ध्वज फहरा कर सभी को बधाई शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. वी डी तिवारी न्यूरो सर्जन बनारस ने अमृत महोत्सव के लिए बोला कि हम सभी अमृत की सन्तान हें कोई इसमे गरीब अमीर नहीं हें इसलिए हम आज अमृत महोत्सव मना रहे हें, इस अवसर पर संस्थान में कार्यरत श्रमिकों के लगभग 70 बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी रहने पर और सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सुरक्षा पहरीयों और श्रमिक साथियो ने परेड सलामी दी, देश-भक्ति गान जितेंद्र, राहुल, अनीता और सीमा ने गाया, इस अवसर पर उच्च अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल, गोपाल लाल काबरा, ममतेष जैन, अजय प्रकाश जैन, नरेंद्र भंडारी, बृजेश वर्मा, महेश मालपानी, देवेन्द्र कुमार शर्मा, संजय उपाध्याय, आदि के साथ यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिह सिसोदिया और आभार महा प्रबंधक अरुण वीर सिह यादव ने किया।