BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – निम्बाहेड़ा,14अगस्त हर घर तिरंगा हर मन तिरंगा के तहत पुरे देश में आजादी के 75 वर्ष पूर्णिमा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इसी के अन्तर्गत शनिवार शाम को प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्य सिम्मी खान के नेतृत्व में महिलाओ द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें नगर की विभिन्न महिला संग़ठनों ने बधाई चढ़कर हिस्सा लिया.
खान ने जानकारी देते हुवे बताया कि मंडी चौराहा स्थित नेहरू पार्क से जोश से लबरेज महिलाओ की तिरंगा यात्रा को अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सलीम खान, समाजसेवी डॉ जे एम जैन, भजन जिज्ञासु, हाजी एजाज अहमद, अल्पसंख्यक मोर्चा के माजिद खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यात्रा में सबसे आगे अश्व पर सवार नन्ही बालिकाएं हाथों में तिरंगा लेकर चल रही थी उनके साथ साथ वाहनों पर विभिन्न संघठनो व संस्थाओं की पदाधिकारी अपने अपने वाहनों पर चल रही थी सभी महिलाओ ने तिरंगा बाना धारण कर रखा था अंतिम में बालक बालिकाओं द्वारा खुली जीप में तिरंगा झंडा फहराया जा रहा था।
रैली नेहरू पार्क से बस स्टेण्ड, इंद्रा कॉलोनी, कासोद दरवाजा, पुलिस थाने के सामने होते हुवे माल गोदाम रोड़, कैंची चौराहा से नुर महल होते हुवे स्वामी विवेकानंद सर्कल होती हुई कल्याण चौक पर जाकर कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई जहाँ पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से जुड़ेंगे विभिन्न संस्मरणों पर एक नाटिका प्रस्तुत की गई जिसे सभी ने सराहा, बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुवे उपस्थित जनसमुदाय को देश भक्ति के गीतों से सरोबर कर दिया कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूपये से राष्ट्रगान किया गया.
इस अवसर पर रानी लोढ़ा, रेखा नवलखा, लीला सोनी, रत्ना चुगवानी, रेखा सिसोदिया, नैना भड़क्तिया, रानी खान, सिमरन खान, हीना खान, गुरप्रीत कोर, पूजा जाट, नूरजहाँ खान, कशिश, निकिता, प्रेरणा, सीमा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।