प्राइवेट हॉस्पिटल्स संचालित करने वाले डॉक्टर्स समुदाय ने रैली निकाल कर राइट तो हेल्थ बिल का किया विरोध।

0
143
WhatsApp Image 2023 03 21 at 4.19.39 PM
WhatsApp Image 2023 03 21 at 4.19.39 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – प्राइवेट हॉस्पिटल्स संचालित करने वाले डॉक्टर्स समुदाय ने रैली निकाल कर राइट तो हेल्थ बिल का किया विरोध,नारेबाजी करते हुवे डॉक्टर्स कलेक्ट्री परिसर पहुंचे, और जिला कलेक्टर प्रकाश शर्मा को ज्ञापन दिया ,सुनते क्या कहा डॉक्टर पंकज दोसी ने। राइट टू हेल्थ बिल लेन के विरोध में निजी हॉस्पिटल और नर्सिंग होम पूरी तरह बंद रहे आम दिनों की तरह उपचार के लिए आने वाली शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को परेशनी उठानी पड़ी निजी हॉस्पिटल में पहले से भर्ती मरीजों का ही उपचार करने का कर्म जारी रहा और किसी भी हॉस्पिटल में नए मरीज का न तो हेल्थ चेकअप किया गया और न ही उसे भर्ती किया गया। उदयपुर स्थित एक हॉस्पिटल के बहार मोटरसाइकल पर छोटी सरवा गाँव से एक उम्रदराज महिला को उपचार के लिए लाए उसके बेटे बहादुर आमलियार ने बताया की वह अपने पड़ोसी कैलाश आहारी के साथ मोटरसाईकल से आया माँ की सोनोग्राफी करवाने के लिए कई निजी हॉस्पिटलों के चक्कर काटे लेकिन कहि नहीं हो पायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here