BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा शहर में आमजन की सुविधा हेतु आधारभूत विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता जन सहभागिता इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता से हंसराज मीणा के मार्ग निर्देशन में आज दिनांक 22 मार्च 2023 को अंकुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सचिव शैलेंद्र सर की अध्यक्षता में जल दिवस के अवसर पर जल साक्षरता कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण की संदेश दिए गए जिसमें स्कूल के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया सामाजिक विकास विशेषज्ञ सुजीत शरण ने जल दिवस पर चर्चा की तथा जल दिवस की संक्षिप्त जानकारी दी तथा उन्होंने विद्यार्थियों को पेयजल के महत्व बताते हुए इसके संरक्षण की उपाय बताएं तथा कहा कि हमने भूजल को अत्यधिक दोहन कर भूमिगत जल एवं पर्यावरण का सीधा नुकसान पहुंचाया है विद्यार्थी को अपने विद्यालय के साथ घर परिवार एवं मोहल्ले में लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित करने की अपील की परियोजना के तहत बांसवाड़ा शहर के विकास में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई तथा जल संरक्षण के नारे लगाए गए अंकुर स्कूल के सचिव शैलेंद्र जी ने कार्यक्रम को लेकर खुशी जाहिर की तथा सभी विद्यार्थियों से अपील की आज से ही जल संरक्षण की आदत डालें।
