मयूर नगर लोधा मैं संवत 2080 नव वर्ष का स्वागत मयूर परिवार ने प्रभात फेरी के साथ किया।

0
156
WhatsApp Image 2023 03 22 at 9.03.41 PM
WhatsApp Image 2023 03 22 at 9.03.41 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मनोज शाह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश दत्त तिवारी के नेतृत्व में मयूर परिवार के सदस्यों ने सम्वत 2080 नव वर्ष का स्वागत प्रभात फेरी कर किया। इस अवसर पर सभी ने नीम के पानी का सेवन किया व एचआर विभाग के अभिमन्यु सिंह व कार्मिक विभाग के अरुण वीर सिंह यादव के साथ दिलीप सिंह सिसोदिया, पुष्पराज मिश्रा, सागर चौहान, श्यामा कंवर, श्यामा झा, नीरू यूनियन प्रतिनिधि प्रभु लाल जोशी, शिवलाल जोशी, लाल सिंह, दिनेश व पर्वत सिंह ने सभी स्टाफ सदस्य व श्रमिक बंधुओं का तिलक लगाकर स्वागत और शुभकामनाएं दी, साथ ही आज से 9 दिन तक दुर्गा सप्तशती पाठ का शुभारंभ जजमान योगेश दत्त तिवारी और वीना तिवारी ने पंडित विष्णु भट्ट के साथ किया, इस अवसर पर उच्च अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल, अजय प्रकाश जैन, नरेंद्र भंडारी, ममतेश जैन, राकेश कुमार गगरानी, सुनील डाड, महेश मालपानी, बृजेश वर्मा, संजय उपाध्याय, करण भगत आदि मय परिवार के उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here