पिकअप वैन की बाइक से टक्कर, 2 नाबालिगों समेत 5 की हुई मौत।

0
130
2702577 untitled 117 copy
2702577 untitled 117 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – पुणे (आईएएनएस)| कल्याण-अहमदनगर राजमार्ग पर लवनवाड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसमें दो नाबालिगों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित सभी एक ही परिवार के खेतिहर मजदूर हैं और दिन का काम पूरा कर अपने बच्चों के साथ घर लौट रहे थे। रात करीब 11.30 बजे अचानक सामने से आ रही लोडेड पिक-अप वैन ने बाइकों को टक्कर मार दी। सभी पीड़ित बुरी तरह घायल हो गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां से गुजरने वाले लोगों ने पास के एलेफाटा पुलिस स्टेशन को इस बारे में सूचना दी।पुलिस की एक टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची और पाया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य सात पीड़ितों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि चार अन्य लोगों ने इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया। वे नारायणगांव में एक खेत में दिन का काम खत्म कर पास के अहमदनगर में पारनेर में अपने घर लौट रहे थे। कुछ मृतक पीड़ितों की पहचान नितिन एस. मधे, सुनंदा आर. मधे, दो नाबालिग रोहिणी आर. मधे और गौरव आर. मधे के रुप में हुई है। आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here