BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – छत्तीसगढ़ रायपुर। गांजा तस्करी करते मध्य-प्रदेश के 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन स्थित गेट नंबर 02 पास कुछ व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए घेराबंदी कर 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शुभम सोनी, अमित सिंह पटेल, रोहित सिंह पटेल एवं उत्तम सिंह पटेल निवासी रींवा (म.प्र.) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 किलो 220 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 240/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
- Advertisement -

Latest article
बांसवाड़ा में महामना सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई, कंधारवाड़ी स्कूल में हुआ आयोजन
बांसवाड़ा। क्रांति ज्योति और स्त्री शिक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाली महामना सावित्रीबाई फुले की जयंती शनिवार को बांसवाड़ा के कंधारवाड़ी...
बांसवाड़ा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई सड़क सुरक्षा जागरूकता की सीख
बांसवाड़ा, 30 दिसंबर। उदयपुर रेंज पुलिस, बांसवाड़ा पुलिस और यूनिसेफ राजस्थान के सहयोग से जिले के विभिन्न वृत क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान...
सांसद खेल महोत्सव 2025 का हुआ ऐतिहासिक समापन |
खेल भावना और राष्ट्रभाव के साथ बांसवाड़ा खेल स्टेडियम में संपन्न हुआ कार्यक्रम
बांसवाड़ा, 25 दिसंबर।फिट इंडिया एवं खेलो इंडिया के राष्ट्रीय संकल्प को...













