बेरहमीसे से की महिला की पिटाई। पति पर केस दर्ज

0
284
1908853 untitled 84 copy
1908853 untitled 84 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से -छत्तीसगढ़ पखांजूर। शराब के नशे में इंसान क्या कर रहा होता है उसे खुद अंदाजा नही होता ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे। वहीं पत्नी ने इंकार करने पर पति ने बेदम पीटाई कर दी और पत्नी की मौत हो गई। दरअसल, घटना पखांजूर के बांदे थाना के पानावार की है, जहां शराबी पति ने पत्नी के पैसे नहीं देने पर उस पर डंडे से कई बार वार किया, जिसके बाद गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गयी। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वौसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here