रायपुर रेलवे स्टेशन से 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

0
263
1908934 untitled 85 copy
1908934 untitled 85 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – छत्तीसगढ़ रायपुर। गांजा तस्करी करते मध्य-प्रदेश के 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन स्थित गेट नंबर 02 पास कुछ व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए घेराबंदी कर 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शुभम सोनी, अमित सिंह पटेल, रोहित सिंह पटेल एवं उत्तम सिंह पटेल निवासी रींवा (म.प्र.) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 किलो 220 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 240/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here