अवैध देसी कट्टे के साथ युवक को किया गिरफ्तार बांसवाड़ा जिला टीम थाना कसारवाडी ने

0
437
Screenshot 56
Screenshot 56

बांसवाड़ा पुलिस टीम थाना कसारवाडी द्वारा नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर अवैध कट्टा को किया बरामद कसारवाडी पुलिस द्वारा नाकाबंदी करने पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पुलिस को नजर आया जो पुलिस जाब्ता देखकर रास्ता बदलने लगा जिस पर उक्त व्यक्ति को घेरकर पुलिस ने पकड़ा और नाम पता पूछा तो उसने उसका नाम सुखराम उर्फ सुखिया झाबुआ मध्य प्रदेश का होना बताया पुलिस ने उसकी जब तलाशी ली गई तो उसकी जेब में एक देसी कट्टा पाया कट्टे को खोल कर देखा तो बोर में कोई कार्टून लोड नहीं होना पाया गया, देसी कट्टा पुलिस ने कब्जे में लेकर सुखिया से लाइसेंस आदि मांगा तो उसके पास कोई लाइसेंस नहीं पाया गया तो पुलिस ने सुखिया को बिना किसी दस्तावेज [लाइसेंस] के देसी कट्टा रखने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया अनुसंधान कर जारी है, इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम कालू लाल थानाधिकारी की टीम ने आरोपियों को पकड़ कर भेजा सलाखों के पीछे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here