सतीश पुनिया राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता पहुंचे मनोज सिंह चौहान के निवास

0
196
manoj chohan satish puniya
manoj chohan satish puniya

राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता सतीश पूनिया द्वारा आज भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं अधिवक्ता मनोज सिंह चौहान की धर्मपत्नी के दिनांक 12 मई 2023 को निधन हो जाने पर उनके निवास स्थान खान्दु कॉलोनी बांसवाड़ा पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुए स्वर्गीय किरण चौहान धर्म पत्नी मनोज चौहान को पुष्पांजलि द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ में भारतीय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता महावीर बोहरा, हकरू मईडा, राजेश कटारा, तलवाड़ा प्रधान निर्मला मकवाना ,धर्मेंद्र राठौड़, दीप सिंह वसुनिया, कांतिलाल आहारी, कांतिलाल कलाल अधिवक्ता मुकेश द्विवेदी, जयपाल डाबी, फुरकान एहमद, तरुण कुमार अडीचवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here