विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति एवं राधा सखी महिला मंडल की बहनों द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

0
182
2e98a70f 2fcf 4694 be82 a9399a74e70b
2e98a70f 2fcf 4694 be82 a9399a74e70b

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति एवं श्र राधा सखी महिला मंडल की बहनों द्वारा आज खांदु कॉलोनी मै श्रीमती पूर्णिमा बहन के यहां सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया साथ ही बहनों द्वारा भजन कीर्तन भी किए गए। विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम मैं दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका साक्षी दक, सुश्री साधना देवड़ा, जयश्री पंचाल, साधना देवड़ा, गायत्री श्रीमाली, प्रेमलता कंसरा, स्नेहलता राठौर, रेणुका श्रीमाली, शीला कलाल, क्लावती पंचाल, प्रेमलता चावन आदि सखीयों ने भाग लिया ।यह जानकारी बांसवाड़ा न्यूज़ चेंनल को तरुण कुमार अडीचवाल ने दी।

विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति एवं राधा सखी महिला मंडल की बहनों द्वारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here