BN बांसवाड़ा न्यूज़ – लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 की पिच तैयार करने में जुटे हैं। आज प्रयागराज में सीएम योगी गरीबों को फ्लैट की चाबी सौंपने के बाद दहाड़ते हुए बोले पहले की सत्ता माफिया के साथ रहती थी हम गरीब के साथ है। ख्यात माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर बने मकानों को चाबी देने का पवित्र काम आज प्रयाग से शुरू हुआ है। 2017 के बाद से अब तक 10 लाख लोगों को आवास दिया जा चुका है। बिना किसी का नाम लिए कहा कि पहले की सत्ता माफिया के साथ खड़ी रहती थी। ये जातियों के नाम पर समाज को अलग करते थे। इससे विकास नहीं हो पाता था, अब हम गरीब के साथ खड़े हैं। ट्रिपल इंजन 2025 का कुंभ भव्य व दिव्य कराएगा। 2024 में प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी बहुमत में जीतना है, तभी नए भारत का निर्माण हो पाएगा। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।