भारत आई सीमा हैदर और पाक गई अंजू को लेकर भारत सरकार का बड़ा बयान,

0
86
BN banswara news
BN banswara news

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से भारत को दिए गए बातचीत के ऑफर पर भारत ने दो टूक जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने वह रिपोर्टें देखे हैं। भारत का रुख यही है कि हम सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं। लेकिन इसके लिए आतंकवाद से मुक्त माहौल जरूरी है। भारत ने पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू गुप्ता के मामले पर भी बयान दिया। भारत सरकार का कहना है कि सीमा हैदर का जो भी मामला है, उसे संबंधित एजेंसियां देख रही हैं। इसके अलावा, भारत से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर भी सरकार ने बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से मीडिया ब्रीफिंग के दौरान सीमा हैदर और अंजू से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया कि क्या सीमा हैदर और अंजू जैसी जो घटनाएं हो रही हैं उनको लेकर विदेश मंत्रालय कोई पॉलिसी बना रहा है या नही,इसके जवाब में अरिंदम बागची ने कहा, “सीमा हैदर अवैध रूप से भारत आई थी, उनके बारे में मैंने पहले ही कह रखा है कि भारत का क्या स्टैंड है। मेरे पास कुछ नया अपडेट नहीं है। जांचें चल रही हैं। हो सकता है एजेंसियों के पास अतिरिक्त जानकारी हो।” नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में है। इससे पहले सीमा हैदर के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि उन्हें मामले की पूरी जानकारी है। उन्होंने कहा, “उसे कोर्ट में पेश किया गया और अब वह जमानत पर बाहर है। मामले की जांच चल रही है और आगे कोई जानकारी आएगी तो हम आपको देंगे।विदेश मंत्रालय ने भारत से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, “भारत से अंजू नाम की महिला पाकिस्तान गई है। हमने पहले ही कहा था कि वह एक निजी मामला है। वह विदेश नीति का मामला नहीं है। हमने उनके बारे में किसी भी पक्ष से कोई खास (बात) नहीं सुनी है। चूंकि वह विदेश नीति का मुद्दा नहीं है इसलिए मैं कुछ कहना नहीं चाहूंगा।” बता दें कि दो बच्चों की मां अंजू ने इस्लाम स्वीकार करने के बाद इस साल 25 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने दोस्त नसरुल्ला से शादी कर ली थी। दोनों के बीच 2019 में फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी। धर्म बदलने के बाद फातिमा के नाम से पहचानी जाने वाली अंजू को इस्लाम कबूल करने पर उपहार के रूप में नकद राशि और जमीन दिए जाने की खबरें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here