BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में रिश्वततखोरी का खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छिंदवाड़ा से आय़ा है। जनपद कार्यालय में आज लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर एक रोजगार सहायक को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। दरअसल, प्रार्थी राजाराम नरवरे के पिता के नाम से पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। जिसकी मजदूरी की किश्त निकालने के एवज में रोजगार सहायक कैलाश श्याम कर ने 5000 की रिश्वत मांगी। लेकिन प्रार्थी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी। जिसके बाद टीम ने शिकायत की जांच करवाई और शिकायत सही पाए जाने पर आज जाल बिछाकर रोजगार सहायक कैलाश श्याम कर रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त इंस्पेक्टर भूपेंद्र दीवान ने बताया कि प्रार्थी राजाराम नरवरे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पीएम आवास की किश्त देने के लिए रोजगार सहायक पैसे मांग रहा है। शिकायत के बाद आज रोजगार सहायक कैलाश श्याम कर को 5हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।