भाजपा के बूथ विजय संकल्प में उमड़े सैकडो कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव का हुआ आगाज, संगठन एकजुट,

0
86
BN banmswara news
BN banmswara news

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र गढ़ी का बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम पीपा दर्जी समाज नोहरा परतापुर में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह राव ने की जबकि मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुशील कटारा रहे, विशिष्ट अतिथि विधानसभा गढ़ी के प्रभारी हरीश पाटीदार,विधायक कैलाश चंद्र मीणा,पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी, प्रधान निर्मला मकवाना, नपा अध्यक्ष दिलीप परमार,लक्ष्मण डिंडोर सहित समस्त मंडलों के अध्यक्ष रहे। विधानसभा मीडिया प्रभारी मनीष पंचाल ने बताया की मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने जयघोष के साथ उद्वोधन दिया जिसमे राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए शिक्षित युवाओं के साथ पेपर लीक जैसी घटनाओं से कुठाराघात,बिजली बिल में बढ़ोतरी, बेरोजगारी भत्ता, कर्जमाफी आदि झूठे वादे कर सरकार बनाने का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने विगत चुनावो में गढ़ी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लगातार भाजपा को जीत दिलाने का कार्य किया है एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भी गढ़ी क्षेत्र की जनता भाजपा को पूरा आशिर्वाद देने को तत्पर है कहते हुए जोश भरा,विधानसभा के प्रभारी हरीश चंद्र पाटीदार ने बूथ स्तर के हर कार्यकर्ता से मिलकर चुनावी रणनीति बनाने का आव्हान किया,विधायक कैलाश चंद्र मीणा ने विकट परिस्थितियों में भाजपा की सरकार राज्य में नही होने के बाद भी उनके प्रयासों से किए गए विकास के कार्यों को गिनवाया एवं राज्य सरकार की नाकामी एवं आम जनता के साथ हुए वादा खिलाफी को उजागर किया।विधानसभा संयोजक मनोहर त्रिवेदी द्वारा कमल के निशान को अपना प्रत्याशी मानकर संगठन की एकजुटता की ओर संकेत दिया एवं कार्यकर्ताओ को विश्वास दिया की गढ़ी विधानसभा में भाजपा का प्रत्याशी बहुत भारी मतों से विजय हासिल करेगा।इस अवसर पर कांतिलाल शर्मा,भूपेंद्रसिंह चारण, किरण जोशी,लक्ष्मीदत्त उपाध्याय,रमेश पाटीदार,दिलीप परमार,हिमांशु मेहता,पार्षद मानसिंह राठौड़,रमेश काका चौहान,जनार्दन पटेल,निशांत उपाध्याय,मीना ताबियार, भरत दवे,रौनक पटेल,निलेश सोनी, नैना कलाल,रेखा महवाई,चंद्रिका राव सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष बहादुरसिंह शक्तावत ने किया एवं आभार नगर मंडल अध्यक्ष सुनील आचार्य ने माना।

BN banmswara news 1
BN banmswara news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here