BN बांसवाड़ा न्यूज़ – महान सेवा संस्थान कलिंजरा बांसवाडा में विगत कई वर्षों से शिक्षा के साथ कार्य कर रहा है और आज घाटियां सैंटर पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमे महान सेवा संस्थान से परवीन डामोर और विकेश गरासिया उपस्थित रहे और शिक्षा को ट्राइबल क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सभी ग्राम वासी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घाटियां का सभी स्टॉफ बालक, बालिकाओं को प्रेरित किया अंतिम में परवीन डामोर ने सभी को संस्थान से धन्यवाद दिया।
