BN बांसवाड़ा न्यूज – नौगामा जैन समाज ने लिया निर्णय दिन में शादी प्री वेडिंग व कोरियोग्राफर प्रतिबंध नौगामा दिगंबर जैन समाज द्वारा हुमड युवा महासभा के आवा हान पर दिगंबर जैन समाज नौगामा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवयुग मंडल महिला मंडल बालिका मंडल द्वारा विचारों को आदान-प्रदान कर समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि शादी का कार्यक्रम दिन में होगा प्रतिभोज दिन में प्री वेडिंग पर पूर्ण तो प्रतिबंध रहेगा एवं शादी विवाह में कोरियोग्राफर को बुलाने पर भी प्रतिबंध रहेगा ऐसा निर्णय लिया गया, साथ ही भोजन में चाइनीस फूड का उपयोग नहीं होगा, वयोवृद्ध रतनलाल गांधी की अध्यक्षता में निर्णय लिया एवं उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार असंख्यात जीव राशि के हिंसा के पाप से बचने एवं जिनेंद्र भगवान की वाणी का अनुपालन के साथ ही आर्थिक रूप से भी सभी परिवारों को सम्बलन मिलेगा, एवं सभी युवा साथियों से भी निवेदन किया कि इस प्रकार के निर्णय का पालन करने में आप पूर्णत समाज को सहयोग करें ,इस अवसर पर जैन समाज कोषाध्यक्ष रमनलाल पिंडारमिया नवयुग मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी पंडित रमेश चंद्र गांधी, भरत पंचोली ,सुरेश चंद्र पंचोरी महेंद्र गांधी सुभाष चंद्र नानावटी ,भरत गांधी, एडवोकेट महेंद्र गांधी महिला मंडल अध्यक्ष विमला पचौरी ने भी अपने विचार रखें ,एवं सर्व सहमति से उक्त निर्णय का पालन करने का हाथ खड़े करके समर्थन किया, नवयुग मंडल अध्यक्ष मुकेश चंद्र गांधी ने 17 सितंबर को घाटोल नगर में विराजमान परम पूज्य विमल सागर महाराज के सानिध्य में 8 वर्ष से ऊपर एवं अविवाहित बालकों को संस्कारवान किया जाएगा इस हेतु सभी बालकों को अधिक से अधिक संख्या में भेजने हेतु निर्णय लिया ओर बैठक में भाग लेने हेतु सूचना प्रदान की उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।
