BN बांसवाड़ा न्यूज – बांसवाड़ा अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद में बैठक का आयोजन किया, सदर शोएब खान और मुफ्ती आसिफ रजा मिसबाही की अध्यक्षता में, इस दौरान ईद मिलादुन्नबी व जुलूस को लेकर गुफ़्तगूह व् चर्चा की गई, इसमें कहा गया कि ईद मिलादुन्नबी का जश्न कब मनाया जाएगा, यह चांद देखकर तय होगा। जुलूस में ढोल, ताशे, डीजे, कव्वाली, रिकॉर्डेड नात आदि पर पाबंदी रहेगी। सिर्फ मुंह से पढ़कर ही नात पढ़ी जाएगी। वहीं जुलूस से पहले उलेमाओं और मौलानाओं की दस्तारबंदी के साथ गुलपोशी जामा मस्जिद अंजुमन में की जाएगी। बैठक में मौलाना अहमद रजा खान, मौलाना शब्बीर निजामी, मौलाना नईम , मौलाना खालिद रजा, मौलाना सैय्यद अब्दुल कादिर, मौलाना अनवर अकबरी, हाफिज अनवर चिश्ती, हाफिज आशिक, मौलाना असगर, हाफिज रजा ए मुस्तफा, हाफिज अरशद, हाफिज आसिफ, मौलाना अब्दुल रहीम, मौलाना अब्दुल रहमान, नायब सदर मकबूल खां पठान, जनरल सेक्रेटरी इशरत उल्ला खान, मालियात सेक्रेटरी मोहम्मद युनूस मंसूरी, तालिम सेक्रेटरी सादिक खान अफगानी, दिगर औलमाए किराम,व ईब्राहिम खां पठान मौजूद रहे।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...