BN बांसवाड़ा न्यूज – जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के एक मेजर रैंक के अधिकारी ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दी। इस गोलीबारी में छह सैनिक घायल हो गए हैं, घायलों में दो अधिकारी रैंक के बताए जा रहे हैं। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सेना शिविर में सेना के एक मेजर रैंक के अधिकारी ने अपने साथी सैनिकों पर गोलीबारी कर दी। जिसमें कम से कम छह जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायल जवानों में से कम से कम दो अधिकारी रैंक के हैं। फायरिंग थानामंडी इलाके में 48 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हुई।खास बात है कि इस दौरान बटालियन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहा है। जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के एक मेजर ने अपने ही साथियों पर गुरुवार (5 अक्टूबर) को गोलीबारी कर दी. इस कारण दो जवान घायल हो गए हैं। अभी तक फायरिंग करने वाले अफसर को हिरासत में नहीं लिया गया है। मामला राजौरी के थानामंडी में स्थित 48 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप का है. बताया जा रहा है कि अफसर उसके पास आने वाले लोगों पर फायरिंग कर रहा था। स्पेशल फोर्स की टीम मेजर को हथियार सरेंडर करने को लेकर मना रही है।
- Advertisement -

Latest article
भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी...
सफाई कर्मचारी भर्ती 2012 व 2018 में वंचित वाल्मीकि–हरिजन समाज को नियुक्ति दिलाने हेतु...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - राष्ट्रीय वंचित वर्ग न्यायाधिकारी परिषद के संगठन द्वारा राजस्थान प्रदेश के प्रधान महासचिव जितेंद्र वाल्मीकि ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल...
बांसवाड़ा में रविवार को विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन,दृष्टि नेत्रालय...
बांसवाड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दृष्टि नेत्रालय दाहोद की ब्रांच द्वारा आने वाले रविवार को बांसवाड़ा में एक विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन...













