पिता ने 5 साल की मासूम बच्ची को बनाया अपनी हवस का शिकार,

0
90
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज डेस्क – जैसलमेर के गांव में नशे की हालत में एक पिता ने अपनी 5 साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया. यह घटना बुधवार को उस समय हुई जब परिवार के लोग खेत में काम करने गए थे. परिजन घर लौटे तो बच्ची खून से लथपथ पड़ी थी और आरोपी पिता शराब के नशे में धुत पड़ा था. बच्ची की मां ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि जब परिवार के सभी लोग खेत में काम करने गए थे।घर आरोपी के साथ उसकी 5 और 8 साल की बेटी थी. इस दौरान नशे में धुत पिता ने अपनी 5 साल की बेटी के साथ घिनौना काम किया. बच्ची की मां ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि जब वह खेत से घर लौटी तो उसने देखा कि बेटी खून से लथपथ बेहोश पड़ी है. बड़ी बेटी ने इस घटना के बारे में बताया तो उनके होश उड़ गए. आरोपी के भाई ने तुरंत ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेगी. इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक प्रियंका कुमावत कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here