महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, नशीला पदार्थ खिलाकर वारदात को दिया अंजाम,

0
125
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज डेस्क – जयपुर। सामोद थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई कर दुष्कर्म के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने घर में घुसकर उसे जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। सामोद थाना प्रभारी बाबूलाल मीना ने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को 35 वर्षीय विवाहिता ने थाने में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि युवक राकेश सौंकरिया घर में घुस आया और उसे जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन और आसपास के इलाके सहित मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. यह मामला था।पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि करीब डेढ़ माह पहले युवक राकेश सौंकरिया उसके घर आया और इस दौरान वह घर में अकेली थी. राकेश सौंकरिया ने उसे कोल्ड ड्रिंक के नाम पर नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता को बार-बार धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने 1 अक्टूबर 2023 को सामोद थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़िता के मेडिकल और बयानों के आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपी राकेश कुमार सौंकरिया को गिरफ्तार कर लिया है. 24) पुत्र गिरधारी लाल सौंकरिया निवासी रैगर मोहल्ला, उदयपुरिया सामोद, गंगा माता मंदिर के पास।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here