BN बांसवाड़ा न्यूज डेस्क – जयपुर। सामोद थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई कर दुष्कर्म के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने घर में घुसकर उसे जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। सामोद थाना प्रभारी बाबूलाल मीना ने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को 35 वर्षीय विवाहिता ने थाने में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि युवक राकेश सौंकरिया घर में घुस आया और उसे जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन और आसपास के इलाके सहित मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. यह मामला था।पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि करीब डेढ़ माह पहले युवक राकेश सौंकरिया उसके घर आया और इस दौरान वह घर में अकेली थी. राकेश सौंकरिया ने उसे कोल्ड ड्रिंक के नाम पर नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता को बार-बार धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने 1 अक्टूबर 2023 को सामोद थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़िता के मेडिकल और बयानों के आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपी राकेश कुमार सौंकरिया को गिरफ्तार कर लिया है. 24) पुत्र गिरधारी लाल सौंकरिया निवासी रैगर मोहल्ला, उदयपुरिया सामोद, गंगा माता मंदिर के पास।
- Advertisement -

Latest article
भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी...
सफाई कर्मचारी भर्ती 2012 व 2018 में वंचित वाल्मीकि–हरिजन समाज को नियुक्ति दिलाने हेतु...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - राष्ट्रीय वंचित वर्ग न्यायाधिकारी परिषद के संगठन द्वारा राजस्थान प्रदेश के प्रधान महासचिव जितेंद्र वाल्मीकि ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल...
बांसवाड़ा में रविवार को विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन,दृष्टि नेत्रालय...
बांसवाड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दृष्टि नेत्रालय दाहोद की ब्रांच द्वारा आने वाले रविवार को बांसवाड़ा में एक विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन...













