लिफ्ट मांगकर करते थे लूट, मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

0
430
1943270 untitled 79 copy
1943270 untitled 79 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – रायपुर। लिफ्ट मांगकर लूटने वाले तीन आरोपितों में से एक को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। मुख्य आरोपित शंकर दास मानिकपुरी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर पुलिस ने दोपहिया वाहन जब्त किया है। हालांकि लूट के दो आरोपित भूरू सतनामी और लंबे तुता फरार है। अभनपुर थाने में सुनील कुमार ने 10 अगस्त को लूट का अपराध पंजीकृत कराया था। पीड़ित ने बताया कि मोनफोर्ट स्कूल के पास तीन लोगों ने लिफ्ट मांगने का इशारा किया। रुकने पर दो लोग उसके पास आए। उसे डरा-धमका कर सड़क के नीचे ले-जाकर छोड़ दिया और दोपहिया वाहन, नकदी रकम और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी थी। इसी दौरान मुख्य आरोपित शंकर दास मानिकपुरी निवासी चिंगराजपारा, बिलासपुर की पतासाजी कर धर दबोचा। आरोपित ने भुरू सतनामी एवं लंबू तूता के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here