मोदी सरकार का बड़ा फैसला : दवाइयां होंगी सस्ता, यह है Essential Medicines की नई लिस्ट

0
523
213594adaffa8384694899221ba39d4e
213594adaffa8384694899221ba39d4e

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – मोदी सरकार का बड़ा फैसला : दवाइयां होंगी सस्ता, यह है Essential Medicines की नई लिस्ट केंद्र की मोदी सरकार ने Medicine को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिसमें जरूरी एंटीबायोटिक्स दवाइयों की कीमतों को लेकर आवश्यक दवाओं (Essential Medicines) की नई लिस्ट जारी किया है। इसमें पेन किलर, एंटीबायोटिक्स दवाओं समेत निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी प्रोडक्ट की कीमतों में सरकार के इस फैसले से कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सरकार ने मंगलवार को कहा कि 34 नई दवाओं को लिस्ट में जोड़ा गया और 26 आवश्यक दवाओं को सूची से हटा दिया गया है। लिस्ट में शामिल की गई दवाइयों के रेट में बदलाव के साथ एंटीबायोटिक्स, टीके और कैंसर रोधी दवा सस्ती हो सकती है।आवश्यक दवाओं (Essential Medicines) की नई लिस्ट : 26 दवाओं को हटाया तो 34 दवाओं को जोड़ा केंद्र सरकार ने 26 दवाओं जैसे रैनिटिडिन, सुक्रालफेट, व्हाइट पेट्रोलेटम, एटेनोलोल और मेथिल्डोपा को संशोधित सूची से लागत प्रभावशीलता और बेहतर दवाओं की उपलब्धता के मापदंडों के आधार पर इन दवाओं को सूची से बाहर किया गया है। आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में इवरमेक्टिन, मुपिरोसिन जैसी कुछ संक्रमण रोधी दवाओं और निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी समेत 34 दवाओं को शामिल किया है जिससे दवाओं की कुल संख्या 384 हो गई है। इसमें कई एंटीबायोटिक्स, टीके और कैंसर रोधी दवाएं सूची में शामिल हैं जिसके वजह से दवाइयां और भी अधिक सस्ती हो जाएंगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को सूची जारी कर ट्वीट किया की ‘‘राष्ट्रीय सूची 2022 में आवश्यक दवाओं की लिस्ट जारी कीया गया है जिसमें 27 श्रेणियों में 384 दवाएं शामिल है। कई एंटीबायोटिक्स, टीके, कैंसर रोधी दवाएं तथा कई अन्य महत्वपूर्ण दवाएं और सस्ती हो जाएंगी एवं मरीजों का खर्च घटेगा।इन दवाओं का रेट होगा सस्ता

अंतस्रावी दवाएं और गर्भनिरोधक फ्लूड्रोकोर्टिसोन, ओरमेलोक्सिफेन, इंसुलिन ग्लरगाइन और टेनेनिग्लिटीन जैसी दवाओं को सूची में जोड़ा गया है। श्वसन तंत्र की दवा मॉन्टेलुकास्ट, नेत्र रोग संबंधी दवा लैटानोप्रोस्ट, हृदय और रक्त नलिकाओं की देखभाल में उपयोग की जाने वाली दवा डाबीगट्रान और टेनेक्टेप्लेस के अलावा अन्य दवाइयां भी सूची में अपना जगह बनाई है।

राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष डॉ वाई के गुप्ता ने कहा, ‘‘आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में इवरमेक्टिन, मेरोपेनेम, सेफुरोक्साइम, एमिकासिन, बेडाक्विलाइन, डेलामेनिड, इट्राकोनाजोल एबीसी डोलटेग्रेविर जैसी दवाओं को जोड़ा गया है।

जिसमें आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची की दवाएं अनुसूचित श्रेणी में शामिल हैं और उनकी कीमत राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा नियंत्रित की जाती है। पिछले साल एक विशेषज्ञ समिति के द्वारा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के तहत 399 ‘फॉर्मूलेशन’ की संशोधित सूची प्रस्तुत की गई थी। मांडविया के द्वारा भारतीय आवश्यकताओं के विस्तृत विश्लेषण के बाद बड़े बदलाव की मांग की गई।साभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here