3 लाख का गांजा जब्त, कार सवार स्मगलर गिरफ्तार

0
418
2007389 untitled 82 copy
2007389 untitled 82 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – महासमुंद। 3 लाख के गांजा के साथ कार सवार स्मगलरो को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देशित दिए गए है. जिस पर जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ /अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य ग्राम पलसापाली बैरियर पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी ओडिसा पदमपुर रोड की तरफ से एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG04 HY 8500 आते दिखा। जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जिसे रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम- अजय ऊर्फ चक्रधर यादव , संदीप साहू और विकाश देशमुख बताया। चेक करने पर कार से 14 किलो गांजा जब्त की गई है. जिसकी कीमत 3 लाख बताई जा रही है. आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। अजय ऊर्फ चक्रधर यादव पिता सुरेश यादव उम्र 25 साल सा0 दिक्षा नगर गुडियारी रायपुर छ0ग0 संदीप साहू पिता भरत साहू उम्र 22 साल बेरला बोहारडीह जिला बेमेतरा विकाश देशमुख पिता असवंत देशमुख उम्र 24 साल सा0 चुकाभट्ठी रोड गुडियारी थाना गुडियारी रायपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here