अंधविश्वास 3 लोगों पर वार जानिए पूरा मामला

0
464
Screenshot 09 17 2022 16.26.19
Screenshot 09 17 2022 16.26.19

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में अंधविश्वास के चक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। देर रात जब पूरा परिवार घर में सो रहा था तब एक शख्स ने डायन का आरोप लगाते हुए उनपर हमला बोल दिया। आरोपी ने बुजुर्ग महिला का गला रेत कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं उसके पति और पोते को भी जख्मी कर दिया। ये मामला भागलपुर जिले के नाथनगर थाना इलाके में स्थित रत्तिपुर बैरिया गांव का है। भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक हमले में जख्मी हुए बुजुर्ग ने बताया कि उनके गांव में काली मंदिर है, जहां पर देवी-देवता उन्हें आते हैं। गांव के ही एक शख्स ने डायन का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसपर कोई जादू-टोना कर दिया है। इसी वजह से शुक्रवार देर रात वो बुजुर्ग के घर पहुंच गया और उसकी पत्नी एवं पोते पर सोते समय बलि देने वाले हथियार से हमला कर दिया। फिलहाल हमले में घायल बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, अन्य दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। तीनों का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर नाथनगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here