जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के मुख्य अभियंता (चीफ) को10 लाख 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

0
401
WhatsApp Image 2022 09 27 at 5.11.49 PM
WhatsApp Image 2022 09 27 at 5.11.49 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अब इत्मीनान से सोचिये की आप जिस ‘जल जीवन मिशन’ योजना के तहत अपने घर पर पानी आने की लालसा लिए बैठे है वो योजना कितने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की चपेट में है। इसलिए में सबसे कहता हूँ जहाँ भी जल जीवन मिशन में काम हो रहा है उसकी आप खुद अपनी पंचायत में लगातार मोनिटरिंग करिए ताकि कोई मेटेरियल घटिया और हल्का न लगे.अगर ठेकेदार और अधिकारी सुनवाई न करे तो आप मुझे कॉल करें.. लेकिन इन्हें सुना मत छोड़ देना ये बदमाशी किये बगैर रहेंगे ही नही क्योंकि इन्हें ऊपर चीफ तक भेजना पड़ता है कमीशन.मेरे भाइयो रोज रोज करोड़ो के पेयजल प्रोजेक्ट नही आते गावों में, एक बार बन गए फिर 20 साल रिपेयरिंग ही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here