BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अब इत्मीनान से सोचिये की आप जिस ‘जल जीवन मिशन’ योजना के तहत अपने घर पर पानी आने की लालसा लिए बैठे है वो योजना कितने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की चपेट में है। इसलिए में सबसे कहता हूँ जहाँ भी जल जीवन मिशन में काम हो रहा है उसकी आप खुद अपनी पंचायत में लगातार मोनिटरिंग करिए ताकि कोई मेटेरियल घटिया और हल्का न लगे.अगर ठेकेदार और अधिकारी सुनवाई न करे तो आप मुझे कॉल करें.. लेकिन इन्हें सुना मत छोड़ देना ये बदमाशी किये बगैर रहेंगे ही नही क्योंकि इन्हें ऊपर चीफ तक भेजना पड़ता है कमीशन.मेरे भाइयो रोज रोज करोड़ो के पेयजल प्रोजेक्ट नही आते गावों में, एक बार बन गए फिर 20 साल रिपेयरिंग ही होगी।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...