कांग्रेस ने महात्मा गांधी व शाष्त्री जयंती पर दी श्रद्धाजंलि।

0
483
WhatsApp Image 2022 10 02 at 3.14.02 PM
WhatsApp Image 2022 10 02 at 3.14.02 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शाष्त्री की जयंती पर दिवंगत आत्माओं के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धाजंली दी गयी । इस अवसर पर पार्षद मुकेश जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी को हमारे देश की आज़ादी में उच्चतम योगदान की वजह से उन्हें “राष्ट्रपिता या बापू ” के रूप में जाना जाता है। ये वो हैं जिन्होंने अहिंसा और लोगों की एकता में विश्वास किया। गाँधीजी मानते थे कि जब तक अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सत्ता में भागीदारी नही होगी तब तक राजनीतिक आजादी बेमानी है। लोकतंत्र केंद्र में ऊपर बैठे 10 लोगो से संचालित नही हो सकता। लोकतन्त्र को तो गांव गांव से यानी हमारी नींव से संचालित होना होगा।
कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष एडवोकेट इमरान खान पठान ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री भी सच्चे गांधीवादी थे जिन्होंने अपना सारा जीवन सादगी से बिताया और उसे गरीबों की सेवा में लगाया। भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व आन्दोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही ।लाल बहादुर शास्त्री ने देश के जवानों और किसानों के लिए ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया। संगठन महामंत्री नटवर तेली ने कहा कि बापू और शाष्त्री दोनों जननायक थे । दोनों का भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान है । महात्मा गांधी व लाल बहादुर शाष्त्री दोनों उन लोगों में से है जिन्होंने लोगो के आज़ादी के सपनो को हकीकत में अपने महान आदर्शों और सर्वोच्च बलिदान से बदला।
इस दौरान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य देवबाला राठौड़, सेवादल प्रदेश सचिव अतीत गरासिया,शामदाद खान,नवाब फौजदार,संजय जैन,अरविंद डामोर, सोशल मीडिया सेल से शाहिद मंसूरी, भारत दोसी,अजय मईडा,पार्षद मेहबूब खान,चंदा डामोर,अनूप त्रिपाठी,नाजिर मंसूरी,केसर कुंवर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here