पुलिस अधिकारी और 5 लोगों की गोलीबारी में हुई मौत, हमलावर ने की कई राउंड फायरिंग।

0
401
2110964 untitled 16 copy
2110964 untitled 16 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में गोलीबारी की एक घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक ऑफ ड्यूटी पुलिस अधिकारी भी हैं. यह घटना नॉर्थ कैरोलिना के Raleigh की है. नॉर्थ कैरोलिना की मेयर एन बाल्डविन ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने कई राउंड फायरिंग की. हमलावर नाबालिग बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 13 से 16 साल के बीच है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर के पास बैकपैक भी था और उसने काले रंग के बूट पहने हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर के पास बैकपैक भी था और उसने काले रंग के बूट पहने हुए थे. नॉर्थ कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने ट्वीट कर कहा, मैंने मेयर बाल्डविन से बात की स्टेट लॉ एनफॉर्समेंट को मुस्तैद रहने को कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here