जेल के अंदर रहकर कैदी ने अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी चोरी करवाई।

0
304
2143401 untitled 17 copy
2143401 untitled 17 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – एक कैदी पर जेल में रहते हुए 90 करोड़ रुपए की चोरी का आरोप लगा है. आरोपी शख्‍स ने मोबाइल फोन के जरिए फेमस अरबपति शख्‍स के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाया, फिर उसके अकाउंट से करोड़ों रुपए चुरा लिए. हाल में एक न्‍यूजपेपर की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यह मामला अमेरिका का है, जहां जॉर्जिया की जेल में बंद 31 साल के आर्थर ली कोफील्‍ड जूनियर (Arthur Lee Cofield Jr.) पर आरोप लगा है कि उसने अवैध तरीके से जेल में मोबाइल फोन का उपयोग किया. फोन का उपयोग कर उसने अरबपति शख्‍स सिडनी किमेल (Sidney Kimmel) के नाम से बैंक में अकाउंट खुलवाया. न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के मुताबिक, कोफील्‍ड पर आरोप है कि उसने कंपनी प्रतिनिधि से बात की, बैंक अकाउंट को खुलवाते वक्‍त उससे आइडेंटिफिकेशन फॉर्म और यूटिलिटी बिल मांगा गया. इस पर कोफील्‍ड के साथी ने उसे किमेल के ड्राइवर का लाइसेंस और यूटिलिटी बिल भेज दिया. बात करते हुए कोफील्‍ड ने इतना ज्‍यादा कॉन्फिडेंस दिखाया कि किमेल के अकाउंट से 90 करोड़ रुपए इडाहो में मौजूद मेटल डीलर के अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. इन पैसों से उसने 6106 सोने के सिक्‍के (American Eagle gold coins) खरीद लिए. हरेक सिक्‍के का वजन करीब 28 ग्राम था. फेडरल प्रोसेक्‍यूटर ने बताया कि कोफील्‍ड ने बाद में एक प्राइवेट प्‍लेन से इन सोने के सिक्‍कों को अटलांटा भिजवाया. इसके बाद इन सिक्‍कों की बदौलत करीब 36 करोड़ का घर बकहीड (Buckhead) में खरीदा ठगी के शिकार शख्‍स को मिला पूरा पैसा! इस मामले में ठगी के शिकार हुए सिडनी किमेल (Sidney Kimmel) को बैंक की ओर से पूरी राशि वापस कर दी गई. मामला सामने आने के बाद अमेरिकी जेल में हो रही अवैध गतिविधियों पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं कोफील्‍ड को स्‍पेशल मैनेजमेंट यूनिट के हवाले कर दिया गया है. फॉक्‍स 26 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साजिश के बारे में बहुत ही कम जानकारी दी गई है. क्‍योंकि जस्टिस डिपार्टमेंट ने दिसंबर 2020 में पहली बार यह घोषणा की थी कि कोफिल्ड और उसके साथ शामिल बाहर के दो साजिशकर्ता, एल्ड्रिज बेनेट और उसकी बेटी एलियाह बेनेट ने ही करोड़ों रुपए की साजिश रची थी. डेली न्‍यूजपेपर The Atlanta Journal-Constitution ने इस मामले को लेकर कोर्ट में दायर दस्‍तावेजों की समीक्षा की. इस न्‍यूजपेपर ने रिपोर्ट में बताया कि सिडनी किमेल के साथ ठगी हुई. न्‍यूजपेपर ने दावा किया, ऐसे दूसरे लोग भी हो सकते हैं. सिडनी की कंपनी कई बड़ी फिल्‍मों को बनाने में शामिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here