20 से ज्यादा वकीलों पर बड़ा एक्शन लिया लाइसेंस सस्पेंड।

0
261
digital composite midsection judge holding 260nw 641706826 2
digital composite midsection judge holding 260nw 641706826 2

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – लखनऊ यूपी में एक्सीडेंट क्लेम के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इस मामले में 30 वकीलों के नाम आए हैं. इन सभी के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. यूपी पुलिस की एसआईटी जांच के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. फिलहाल, इस कार्रवाई के बाद वकीलों में हड़कंप की स्थिति है. उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने एक्सीडेंट क्लेम में फर्जीवाड़ा कर रकम हड़पने के रैकेट में शामिल 30 वकीलों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए हैं. वकीलों के साथ इस क्लेम रैकेट में शामिल 6 पुलिसकर्मी भी दोषी पाए गए हैं, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. एक्सीडेंट के फर्जी क्लेम के सबसे ज्यादा मामले मेरठ, बरेली और शाहजहांपुर में सामने आए हैं. बताते हैं कि जब इस फर्जी क्लेम के संबंध में गाजियाबाद लेबर कोर्ट से एसआईटी ने रिकॉर्ड मांगा तो वहां के रिकॉर्ड रूम में आग लगने की बात सामने आई. जिसके बाद इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here