BN बांसवाड़ा न्यूज़ – साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग चुका है. ये आंशिक सूर्य ग्रहण यूरोप, उत्तर-पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा. भारत में ये सूर्य ग्रहण नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, लखनऊ, हैदराबाद, पुणे, भोपाल, चंडीगढ़, नागपुर में दिखाई देगा. भारत में सूर्य ग्रहण का कुल समय लगभग 1 घंटे 40 मिनट रहेगा अमृतसर के बाद दिल्ली में भी साल का अंतिम सूर्य ग्रहण दिख गया है. दिल्ली में ये सूर्य ग्रहण 4 बजकर 29 मिनट पर लग गया है जो कि 5 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.