अंजुमन इस्लामियां बांसवाड़ा के हिसाब व चुनाव में अनियमिताओं को लेकर अंजुमन के कार्यवाहक जनरल सेक्रेट्री तुफेल एहमद सिंधी ने सदर सोयब खान पर लगाए आरोप मुस्लिम समाज के लोगों चार पंचो के सदरो की मौजूदगी में ,मीडया रिपोर्टर एवं पत्रकारों को बुलाकर होटल रारा एविस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बताया कि अंजुमन इस्लामिया में 6 महीने पीछे जो हिसाब बताया गया था उसमे हमारी अंजुमन 2 करोड़ 92 लाख रूपये की कर्जदार है, जो दुकानों के पेठे एडवांस लिया गया है, -यानि कि 2 करोड़ 92 लाख रुपया व्यपारियों को देना है, जिनसे एडवांस लिया है ,जबकि 2009 में मरहूम सदर दोस्त मोहम्मद मकरानी 42 लाख 38 हज़ार केश बैंक में छोड़ कर गए, अब अंजुमन में 67 लाख केश है पिछले 6 माह के हिसाब में बताया था ,ये कहना है कार्यवाहक जनरल सेक्रेट्री तुफैल अहमद सिंधी का , सुनते है उन्ही की ज़ुबानी
और यह भी बताया तुफैल अहमद सिंधी ने कि , सन 2006 में 127 मेंबर थे अंजुमन के ,2009 में 207 मेंबर , 2019 में 376 मेंबर , और आज 2022 में 452 मेंबर , इतनी बढ़ोतरी कैसे ,इसी कारण चार पंचो ने आधार कार्ड नहीं देने का निर्णय लिया , कि पहले वेरिफिकेशन हो , क्यों कि दूसरे क्षेत्रों के बाहर से आए हुवे लोगों को भी अंजुमन में मेंबर बना दिए जो पहले से ही गावों और बाहरी पंचो से भी जुड़े है, जो नियमों के विरुद्ध है ,सो ये गलत है , इस बारे में भी सुने क्या कहा ,
उसके बाद यह भी बताया कि सन 2012 तक बोर्ड की मीटिंग बराबर होती रहीं , मगर 2012 के बाद ना ही कोई मीटिंग हुई ना ही कोई बजट पास हुवा सारे काम मनमर्जी से हुवे , यह भी सुने ,
अब अंत में यह भी बताया कि मुझ तुफैल अहमद सिंधी को 3 लाख रुपये की लालच दी कि में चुप रहु कुछ ना कहु , और फिर अभी बेटे को फोन पर धमकी भी दी ,उसे भी सभी को सुनाया ,
बहर हाल जो भी हो अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है ,अंजुमन चुनाव से पहले, जो चिंता ,गोरों फ़िक्र का विषय है , अब तो मुस्लिम समाज के शिक्षित , सक्षम , रिटायर्ड , बुद्धिजीवियों, को जागना होगा नहीं तो शायद इस रात की कोई सुबह नहीं , बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब कर लाईक और शेयर भी करते रहे। बांसवाड़ा के चुनाव के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है अंजुमन इस्लामिया के चुनाव 30 अक्टूम्बर को होने थे लेकिन विवाद के कारण स्थगित कर दिए गए है।
![](https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/thombale-page-28-.10.22-9.Movie_Snapshot-1024x576.jpg)