BN बांसवाड़ा न्यूज़ – वीरोदय तीर्थ |अष्टनिका महापर्व पर आज वीरोदय तीर्थ क्षेत्र पर् होने जा रहे भव्य सिद्धचक्र महामंडल विधान के प्रथम दिन मुलनायक आदिनाथ भगवान् के अभिषेक और शान्तिधारा के प्रथम कलश का सौभाग्य विधान के सौधर्म इंद्र मोहनलाल दोसी परिवार कामर्शियाल कॉलोनी, द्वितीय कलश का सौभाग्य महेन्द्र मोतीलाल दोसी परिवार कामर्शियाल कॉलोनी, तृतीय कलश का सौभाग्य कांतिलाल सुखलाल खोड़निया परिवार बड़ोदिया, चतुर्थ कलश का सौभाग्य अरविन्द कुमार लक्ष्मीलाल खोड़निया परिवार बड़ोदिया को मिला।
विधान के प्रारम्भ मे ध्वजारोहन का सौभाग्य सौधर्म इंद्र मोहनलाल दोसी परिवार कामर्शियाल कॉलोनी को मिला। इसके पश्चात घट यात्रा पांडाल से नंद्यावर्त तक निकाली गई। वहा से 21 मंगल कलशो मे जल भर कर पांडाल की शुद्धि की गई । पंडित नीरज शास्त्री के निर्देशन मे सभी मांगलिक क्रियाए सम्पन्न करके सिद्धचक्र महामंडल विधान की पूजन की गई।
संगीतकार रिंकू जैन एंड पार्टी के मधुर स्वर लहरियों ने श्रावकों को भक्ति मे नाचने पर मजबूर किया।
विधान का प्रयोजन विश्व शांति, समस्त आचार्यो एवं साधू संतो के स्वास्थ्य लाभ एवं वर्तमान मे चल रही बीमारी लंपी वाइरस से गायों को मुक्ति दिलाना है ।
विधान मे वीरोदय तीर्थ के अध्यक्ष मोहनलाल पिंडारमिया, धनपाल लालवत, राजेश गांधी, हुकमीचन्द शाह, अनिल जैन, सुशील घोडा, राकेश सराफ़, पंकज वकील, तेजपाल सारगिया, मांगीलाल कोठारी सहित अनेकों समाजजन उपस्थित थे ।

