BN बांसवाड़ा न्यूज़ – कुछ दिन पीछे ही जनरल सैकेट्री तुफैल एहमद सिंधी के लगाये गए करोड़ो रुपये के लेनदेन,हिसाब किताब में अनियमितताओं का आरोप लगाया था , उन आरोपों का खंडन कर उस जवाब में अंजुमन सदर सोयब खान , नायब सदर शानू मंसूरी , मालियात सेकेट्री एजाजुल्लाह चौहान , तालीम सेक्रेट्री साजिद नायक ने भी राजतलाब ईदगाह परिसर में एक मीटिंग का आयोजन कर आम सभा में मौजूद लोगों को बताया की क्या है हक़ीक़त अंजुमन के हिसाब किताब की , जिसमे अंजुमन सदर सोयब खान ने भी उन पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुवे कहा कि 2 करोड़ 62 का लेन देन मेरे कार्यकाल में नहीं हुवा है,ये लेनदेन पूर्व रह चुके मरहूम सदरो के समय का हिसाब है , हमारे मौजूदा कार्यकाल का हिसाब किताब एक एक पैसे का है , जो भी देखना चाहे देख सकता है