BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नई दिल्ली। रोहिणी FSL में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हुआ था जिसके बाद आरोपी आफताब के साथ पुलिस फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ऑफिस से रवाना हुई। श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस रिमांड भी 4 दिन बढ़ा दी गई है। आफताब को मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने आफताब को परिवार से मिलने की इजाजत दी है।दिल्ली पुलिस ने बताया, मंगलवार शाम रोहिणी FSL लैब में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया। श्रद्धा हत्याकांड पर FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया,’ इस विषय (नार्को और पॉलीग्राप टेस्ट) पर दिल्ली पुलिस और FSL की टीमें काम कर रही हैं। बहुत ही जल्द सभी जांच हो जाएंगे, प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पॉलीग्राफ टेस्ट सच निकलवाने का एक तरीका है। इस टेस्ट में 1-2 दिन का समय लगता है। श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अभी तक पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट कराने के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) से संपर्क किया है। वहीं, कोर्ट ने आरोपी आफताब की पुलिस हिरासत अगले चार दिन के लिए बढ़ा दी है।
धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर...