नाबालिग से की घिनौनी वारदात, मामले में 3 बच्चों के बाप को किया गिरफ्ता।

0
283
rape 5241e9cec0fae exl
rape 5241e9cec0fae exl

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – गुरुग्राम पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के बाद रेप मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पीड़िता को महाराष्ट्र से बरामद किया है. जिसने युवक की हैवानियत पुलिस के सामने बयां की है. गौरतलब है कि मानेसर के एक गांव निवासी नाबालिग के परिजनों ने पड़ोसी युवक हेमराज (24 साल) पर अपहरण का आरोप लगाया था. इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को उसने बेटी का अपहरण कर लिया था. काफी खोजबीन करने पर बेटी को कोई पता नहीं चला है महाराष्ट्र में होने की सूचना मिली इस पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच और आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी तभी उसके महाराष्ट्र में होने की सूचना मिली. इस पर एक्शन में आई पुलिस ने उसे धर-दबोचा और पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया. बदायूं ये महाराष्ट्र ले गया आरोपी पीड़िता का कहना है कि आरोपी हेमराज शादीशुदा है. अपहरण कर मुझे वो बदायूं ले गया. इसके बाद महाराष्ट्र ले गया, जहां मेरे साथ मारपीट की और शारीरिक शोषण किया. तीन महीने की गर्भवती है नाबालिग इस पूरे प्रकरण को लेकर एसीपी मानेसर ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. साथ ही मेडिकल कराने पर पता चला कि वो तीन महीने की गर्भवती है. आरोपी उसको 1 सितंबर को अपहरण कर यूपी के बदायूं ले गया था. इसके बाद उसको महाराष्ट्र लेकर गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here