रतलाम रोड हाइवे पर कार में आग लगने से शिक्षक की हुई मौत।

0
156
2car fire1
2car fire1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – हादसा रतलाम हाइवे पर शहर से कुछ दूरी पर हरिदेव जोशी समाधि मार्ग से आगे कागदी पिकप क्षेत्र में हुआ। कार में आग लगने से शिक्षक की भी उसमें जलकर मौत हो गई। कार में आग कैसे लगी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बांसवाड़ा। रतलाम हाइवे पर शहर से कुछ दूरी पर हरिदेव जोशी समाधि मार्ग से आगे कागदी पिकप क्षेत्र में कार लगने से एक शिक्षक की मौत हो गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कार झाड़ियों में जलती मिली। आग से कार पूरी तरह जल गई। कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।जानकारी के अनुसार शिक्षक मनोज जैन पुत्र महिपाल जैन निवासी भीमपुर हाल मोहन कॉलोनी बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन ब्लाक के दनाक्षरी विद्यालय में अध्यापक के पद पर पदस्थ थे। एक माह पहले उनके कान का ऑपरेशन हुआ था। इस कारण वे मेडिकल अवकाश पर थे।शुक्रवार सुबह वे घर से अपनी कार लेकर स्कूल जाने के निकले थे। इसके बाद सुबह करीब 10.30 कार कागदी पिकअप के पास झाड़ियों में जलती दिखाई दी। आसपास के लोग आग की लपटें देख वहां पहुंचे व पुलिस को सूचना दी।थानाधिकारी रतनसिंह चौहान व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने कुछ देर बाद आग बुझा दी। इसके बाद कार के पास पुलिस ने पहुंचकर जांच की तो एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर बुरी तरह झुलसा होकर मृत अवस्था में मिला। मृतक की शिनाख्त शिक्षक मनोज के रूप में हुई। पुलिस ने शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया कि कार की पिछली सीट पर टिफिन भी रखा था। कार के अगले दो टायर फूटे मिले। आग कैसे लगी, यह पता नहीं चला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here