मुख्यमंत्री के लंकाई आगमन को लेकर तैयारिया आरंभ कुशलगढ में हुई बैठक।

0
230
download
download

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – कुशलगढ़ में विधायक निवास पर, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने, 6 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गांगड़तलाई पंचायत समिति के, लंकाई गांव में माही नदी की हाई लेवल केनाल का शुभारंभ करने के लिए आने पर, मुख्यमंत्री की जनसभा और शुभारंभ कार्यक्रम में, कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों एवं आमजन को लंकाई गांव में आने का निमंत्रण दिया। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि, राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार ने बजट सत्र में जो घोषणा की थी, माही का पानी बांसवाड़ा जिले की 3 विधानसभा में पहुंचाया जाएगा, उसका शुभारंभ करने 6 जनवरी को, मुख्यमंत्री गांगड़तलाई पंचायत समिति के लंकाई गांव पहुंचेंगे,इस अवसर पर कुशलगढ विधायक रमिला खड़िया, बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष चांदमल जैन, प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खाबिया ने भी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में गहलोत जी की जनसभा में शामिल होने का आह्वान किया। निमंत्रण को लेकर आयोजित बैठक में बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष चांदमल जैन, कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कव्वालियां, सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लबाना, सज्जनगढ़ पंचायत समिति के उप प्रधान मांगीलाल नायक, प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खाबीया, युवा नेता विजय खड़िया, राघवेश चरपोटा, सरपंच संघ के अध्यक्ष देवीलाल, पाटन सरपंच गवजी भाई, उपसरपंच मांगू भाई, रामगढ़ सरपंच राकेश करण बट्टा, राजेश।पार्षद दीपेश पंचाल, पार्षद पायल पंड्या, कमलेश खमेसरा, सुरेश गादिया, रमेश तलेसरा, सरपंच छगन खड़िया समेत, कांग्रेस के समस्त सरपंच, जिला परिषद सदस्य, और कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में, विधायक निवास पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here