desk – रुदावल भरतपुर उच्चैन थाना क्षेत्र में एक दरिंदे ने 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मासूम का पिता बच्ची को बाइक पर छोड़ कर दुकान पर सामान लेने चला गया इस दौरान आरोपी सुरेंद्र बच्ची को खींच कर अँधेरी गली में ले गया और उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सुरेंद्र ने बच्ची के शरीर पर दांतो से शरीर पर जगह – जगह कटा जिससे घाव हो गए मासूम के शोर मचाने पर आरोपी सुरेंद्र उसे छोड़ कर भाग गया। बच्ची भाग कर गली से बहार आई और पिता को पूरी बात बताई। पुलिस आरोपी की सर गर्मी से कर रही है तलाश।
