बांसवाड़ा जिले में पहली बार एनडीपीएस एक्ट में जब मादक पदार्थों का नष्टिकरण किया गया है बांसवाड़ा जिले में।

0
140
WhatsApp Image 2023 01 30 at 6.09.55 PM
WhatsApp Image 2023 01 30 at 6.09.55 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – थानों पर पड़े जब्त शुदा अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण जिले के 21 प्रकरणों में 110 किलो अफीम डोडा चूरा, 170 किलो गांजा को किया नष्ट, बांसवाड़ा जिला पुलिस ने 30 – 3 को पुलिस लाइन बांसवाड़ा में पुलिस मुख्यालय द्वारा जी हां पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान एन डी पी एस एक्ट में जब्त माल का निस्तारण में व्ययन समिति द्वारा नियमानुसार माल का निस्तारण कर दिया गया है,

जिसमें पुलिस थाना लोहारिया ,अरथुना पाटन, सल्लोपाट , सज्जनगढ़, कलिंजरा ,खमेरा, कुशलगढ़ कोतवाली आनंदपुरी के कुल 21 प्रकरणों में से 110 किलो अफीम डोडा चूरा 170 किलो गांजा को नष्ट किया गया, नष्टिकरण के दौरान ओषधि व्ययन समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना एवं सदस्यगण कान सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, गोपाल लाल पुलिस उप अधीक्षक एससी-एसटी सेल वह उपरोक्त थाने के माल खाना प्रभारी मौजूद रहे, बांसवाड़ा जिले में पहली बार एनडीपीएस एक्ट में जब्त मादक पदार्थों का नष्टिकरण किया गया है , बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल को यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here