बेटी पैदा हुई तो पत्नी को निकाला घर से बाहर, बेटे से मिलने गईं तो की मारपीट

0
407
IMG 20220816 WA0115
IMG 20220816 WA0115

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – शिवपुरी: दहेज के लालची ससुराल वालों ने घर की बहू को घर से बाहर निकाल दिया और उसके बेटे को अपने पास रख लिया। जब एक मां की ममता ने अपने बेटे से मिलना चाहा जिसके लिए महिला अपने ससुराल पहुंची तो महिला के पति ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। महिला का पति इतने पर ही नहीं रुका उसने महिला के गले को दबाकर उसे मार डालने की भी कोशिश की। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित महिला थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है।महिला थाने शिकायत लेकर पहुंची गौशाला निवासी लक्ष्मी प्रजापति पत्नी बबलू प्रजापति ने बताया कि उसकी शादी थाना सीहोर के ग्वालिया गांव के रहने वाले बबलू प्रजापति पुत्र सिरनाम प्रजापति के साथ 2006 में हुई थी। इस बीच उसे एक बेटा और एक बेटी पैदा हुए। बेटी के पैदा होने के बाद उसके ससुराल वालों ने 5 साल पहले उसे घर से भगा दिया था। जिसके बाद वह अपने मायके शिवपुरी में रहने लगी। 5 साल पहले ससुराल वालों ने उसके बेटे को अपने पास रख लिया था और बेटी को उसके सुपुर्द कर दिया था।बीते 13 अगस्त को वह अपने बेटे से मिलने अपनी ससुराल गई थी। इसी दौरान उसके पति बबलू ने उसे देख लिया और एकाएक उसने मारना पीटना शुरू कर दिया। महिला का कहना है कि वह कहती रही कि में अपने बेटे से मिलने आई है इसके बावजूद भी उसके पति ने एक न सुनी और उसे मारता पीटता रहा। इस बीच उसने उसके गले को दबाकर मारना भी चाहा। जैसे तैसे जान बचाकर वह अपने ससुराल से भाग कर आई। अब वह अपने ससुराल पर कार्यवाही चाहती है इसी के चलते आज वह शिकायत दर्ज कराने महिला थाने में पहुंची।बेटी पैदा हुई तो निकाल दिया घर सेलक्ष्मी प्रजापति ने बताया जब उसे पहला पुत्र प्राप्त हुआ था तब तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन, उसके बेटी के पैदा होने के बाद से उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे थे। ससुराल वालों की ओर से पैसों की मांग की जाने लगी थी। ससुरालियों का कहना था कि उसने बेटी को जन्म दिया और आगामी समय में उसकी शादी करने के लिए पैसों की आवश्यकता होगी अगर वह अपने मायके से दो लाख रु ले आती है तभी वह उसे अपने ससुराल में रहने देंगे महिला ने बताया कि उसके माता-पिता की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है इसी के चलते वह पैसे देने में असमर्थ है। यह बात जब उसने अपने ससुरालियों से कहीं तो उसे घर से बाहर निकाल दिया इस बीच उन्होंने पैदा हुई बेटी को भी उसके हवाले कर दिया था और बेटे को अपने घर पर रख लिया। महिला ने बताया कि उसके पति ने दूसरी महिला के साथ रह रहा है बीते 13 अगस्त को वह अपने बेटे से मिलने गई तो उसके साथ उसके पति ने जमकर मारपीट कर दी इसी की शिकायत आज उसने महिला थाने ने दर्ज कराई है और वह अपने बेटे को वापस जाती है साथ ही अपने पति और ससुराल जन पर कार्यवाही चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here