BN banswara news saeed mirza report – शांति और अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार ,जयपुर के तत्वाधान मे दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन गुरुवार को उदयपुर मे प्रारंभ हुआ। जिसमें गांधी जीवन दर्शन समिति बांसवाड़ा के संयोजक रमेश चंद्र पंड्या के नेतृत्व मे 15 सदस्यों की टीम भाग ले रही है। पंड्या ने बताया कि कार्यक्रम मे गांधी शांति सेवा प्रतिष्ठान के निदेशक कुमार प्रशांत, वैज्ञानिक गौहर रजा, विभाग के निदेशक मनीष शर्मा, शहीदे आज़म भगतसिंह के भांजे जगमोहन सिंह, दया सिंह, गांधी ग्लोबल परिवार के एस के वर्मा, सवाइ सिंह शेखावत, खिदमतगार के फैसल खान, कश्मीर के हमीदउल्ला, कला निधि शास्त्री, माइकल मार्टिन आदि ने संबोधित किया सहित राज्य के 33 जिलों के 500 प्रतिनिधि भाग ले रहे है।

वैज्ञानिक गोहर रजा ने कहा कि बटा हुआ समाज अपना संविधान लिखता है तो बराबर का लिखता है यह चमत्कार इसलिए हुआ कि क्योंकि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई ने हमे बाँधना शुरु किया। वर्ना भारत का समाज बटा हुआ था।
पंड्या ने बताया कि बांसवाड़ा से उप संयोजक विकेश मेहता, दल प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, भारत दोसी, सेवानिवृत्त एसडीओ तुलसीराम जोशी , जिलाध्यक्ष साजिद नायक, कोदर लाल बुनकर, अशोक पंड्या, जवानसिंह, मुकेश बौद्ध, गोपाल तलदार , पूर्व पार्षद नियाज मोहम्मद, पूर्व सरपंच हँतोक , गायत्री खांट , इस्तीयाक मोहम्मद, अशोक कोटिया,ओकार ,पूनमचंद , गोपाल पंड्या आदि भाग ले रहे हैं।