होली मिलन समारोह सकोरा वितरण कार्यक्रम एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन।

0
252
WhatsApp Image 2023 03 12 at 1.24.49 PM
WhatsApp Image 2023 03 12 at 1.24.49 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – होली मिलन समारोह , सकोरा वितरण कार्यक्रम, एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा द्वारा आज रंगों का पर्व होली के उपलक्ष में सुखोदय तीर्थ नसिया जी मैं मुख्य अतिथि गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया बांसवाड़ा डूंगरपुर जॉन सचिव विनोद जी दोसी महावीर इंटरनेशनल शाखा चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी सेवानिवृत्त फौजी नारायण लाल पाटीदार नोगामा ग्राम पंचायत के सरपंच नरेश परमार नवनिर्वाचित लैंमप्स अध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार मोहनलाल परमार सचिव कैलाश पंचोरी वीरा विमला पंचोरी, दिनेश चरपोटा के सानिध्य में होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया गया सर्व प्रथम भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार में के साथ शुभारंभ किया गया. फौजी अतिथियों का स्वागत शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी द्वारा किया गया वीरा विमला पंचोली ने पधारे हुए सभी अतिथियों का तिलक लगाकर सम्मान किया उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों को दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया गया इस अवसर पर सकोरा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आगामी गर्मी की ऋतु को देखते हुए आसमान में उड़ने वाले प्यासपरिंदों के लिए गांव गांव ढाणी जरों में पक्षियों की पानी की व्यवस्था हो सके इसलिए प्रत्येक जगह सकोरे वितरण करने का का संकल्प लिया इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि जिला स्तर पर जिलाधीश कार्यालय परिसर पुलिस लाइन ,मयूर मिल उपखंड कार्यालय बागीदौरा मैं प्रथम सकोरा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन सूरत नगर में नौगामा शाखा को ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया श्रेष्ठ कार्य करने पर ग्रामीण क्षेत्र मैं श्रेष्ठ कार्य करने का अवार्ड प्राप्त हुआ है इस अवसर पर फ़ौजी साथ ही उन्होंने बताया कि अपैक्स कार्यालय के दिशा निर्देशानुसार सत्र 2023 से 25 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन भी चुनाव अधिकारी अजीत कोठिया विनोद जी दोसी के सानिध्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर सुखोदय तीर्थ नसिया जी में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा वृक्षों पर सकोरा बांधकर प्रतिदिन सकोरे में पानी डालने का संकल्प लिया इस आयोजन में महेंद्र गांधी रिंकेश गांधी कमल पंचोली मुकेश तलाठी संवाददाता भौमिक सोनी सुखोदय तीर्थ के मैनेजर महेंद्र जैन ने सहयोग प्रदान किया.इस अवसर पर फौजी नारायण लाल पाटीदार को अजीत कोठिया एवं सुरेश गाँधी ने महावीर इंटरनेशनल नौगामा की सदस्य्ता प्रदान की. कार्यक्रम का आभार वीर उत्सव गांधी द्वारा किया कार्यक्रम का संचालन वीर आशीष पिंडारमिया द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here